दरभंगा, दिसम्बर 24 -- दरभंगा। राघवेंद्र शर्मा न्यायाधीश के शीघ्र अनुपालन को लेकर टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीईओ कृष्णानंद सदा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद डीईओ ने कहा कि न्यायादेश का अनुपालन हर हाल में होगा। इसके लिए मैंने अधिकारियों के साथ इस पर गंभीरता से विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायादेश के हर पहलू का गंभीरता से अध्ययन कर रहा हूं। नियमित शिक्षकों के हित में शीघ्र इस अनुपालन को पूरा करने का कार्य विभाग की ओर से किया जाएगा। टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश ने डीईओ से अनुरोध किया कि वे एक तिथि निर्धारित कर इस न्यायादेश के सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर हम शिक्षकों की बात को भी गंभीरता से सुनें तथा इस अनुपालन को लेकर हम लोगों को आश्वस्त करें। श्री सतीश ने डी...