जौनपुर, जनवरी 2 -- जौनपुर। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल तीन जनवरी को जौनपुर आएंगी। इसके लिए प्रोटोकॉल भी आया है। सुबह दस बजे वह प्रयागराज से प्रस्थान कर 12 बजे जौनपुर डाक बंगला लाइन बाजार आएंगी। दोपहर एक बजे दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर की तरफ से आयोजित स्व. संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं एक सेमिनार त्वरित न्याय प्रक्रिया में न्याय पालिका कार्य पालिका विधायकी की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लेंगी। अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित अन्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी। सेमिनार में जिला जज सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौशतुभ सहित बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं जौनपुर के अधिवक्ता हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...