मधुबनी, फरवरी 7 -- मधुबनी। जिला अधिवक्ता संघ, मधुबनी के प्रांगण में जिला न्यायमित्र संघ, मधुबनी की एक बैठक अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत न्यायमित्र 2015-16 से अद्यतन जनवरी 2025 तक का बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार न्यायमित्रो के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। दूसरी तरफ 2015-16 से रिक्त पड़े ग्राम कचहरी में अतिरिक्त प्रभार के रूप में न्यायमित्रों ने अपना दायित्व का निर्वहन किया। अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत न्यायमित्रों के भुगतान की राशि आवंटन के अभाव के कारण 2015-16 से अद्यतन लम्बित है। जिला न्यायमित्र संघ के लगातार आग्रह एवं आवेदनों पर पंचायती राज विभाग, मधुबनी द्वारा केवल आश्वासन मिलता आ रहा है । लेकिन भुगतान अभ...