गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्यायखंड एक में निवास कर रहे करीब 20 हजार लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जल्द राहत मिलेगी। इसके लिए जलकल विभाग ने करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबी नई सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र में बीते एक साल से स्थानीय लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इंदिरापुरम के न्यायखंड एक की एफएसएसएफ रोड पर पिछले एक साल से लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। सड़क पर गंदा पानी जमा रहने से यहां स्थित पांच सोसाइटी के निवासियों के साथ आसपास के करीब 20 हजार से अधिक लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय आरडब्ल्यूए और लोगों की लगातार मांग के बाद अब नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया है, जिससे लोगों में सीवर की समस्या ...