मोतिहारी, अप्रैल 25 -- छौड़ादानो ,निसं। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार को वैद्यनाथपुर सुंदरमाता मंदिर के पास से नौ सौ ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के कुदरकट गांव निवासी अशोक गिरी का पुत्र रविकांत गिरी है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर आया हुआ है। पुलिस ने पहुंच कर रविकांत गिरी को रंगेहाथ पकड़ लिया। चरस को जब्त कर रविकांत गिरी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...