अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इस मैदान पर पहली बार अयोध्या प्रीमियम लीग (एपीएल) का आयोजन होने जा रहा है। टी 20 की तर्ज पर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में किया जा रहा है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अयोध्या क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेर अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ टीमों की भागीदारी होगी। संस्कृति और विरासत का प्रतीक क्रिकेट टीमों के नाम यूपी की प्रमुख नदियों पर रखे गए हैं। सरयू, गंगा, जमुना, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती और मनोरमा नामक टीमों के बीच मुकाबले होंगे। खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन ...