प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। मुट्ठीगंज थानाक्षेत्र में बुधवार रात छापेमारी कर नौ सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से 4700 रुपये, जामा तलाशी में 3360 रुपये, आठ मोबाइल व एक पावर बैंक तथा अन्य सामग्री बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपित नरेश सोनी निवासी शीशमहल मुट्ठीगंज, ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू केसरवानी निवासी मालवीय नगर, सोनू यादव निवासी मालवीयनगर, लाल बाबू निवासी बहादुरगंज कोतवाली, सुधांशु गुप्ता उर्फ प्रिंस निवासी सराय खुल्दाबाद, राजाराम निवासी कीडगंज, मो. शहीद निवासी गढ़ीकला शाहगंज, विमल श्रीवास्तव निवासी मालवीय नगर मुट्ठीगंज, गुलाम जीलानी निवासी करेली शामिल हैं। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार बाजपेयी ने बताया कि उक्त आरोपितों को पुलिस टीम छापेमारी कर गिरफ्तार की है। वहीं, जुआरियों एवं सटोरिय...