देवरिया, अप्रैल 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर में अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें यातायात नियमों को पालन न करने वालों नौ वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। जबकि 68 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया है। एसपी विक्रान्त वीर के निर्देश पर यातायात पुलिस दुघर्टनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिसके तहत यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने बुधवार को भी शहर में वाहनों को चेक किया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले, गलत दिशा से चलने ई-रिक्शा व आटो रिक्शा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व यातायात नियमों का पालन न करने वाले 68 वाहनों का एम वी एक्ट में चालान किया। वहीं 09 वाहनों को सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...