हापुड़, जून 4 -- उप संभागीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट और निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नौ वाहनों का चालान किया और चार प्राइवेट वैन को सवारियां ढोने के अभियोग में टीपी नगर चौकी में बंद किया गया। एआरटीओ रमेश चौंबे ने बताया कि अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट और निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसमें नौ वाहनों के चालान किए गए। एक निजी वाहन ड्राइविंग सिखाते हुए पाया गया, जिसे टीपी नगर में निरुद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करं। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि यह अभियान 15 जून तक अनवरत रूप में जारी रहेगा। वा...