गोपालगंज, नवम्बर 11 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के दक्षिण बनकटी गांव में नौ वर्षीया बच्ची का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। जख्मी परिधि कुमारी उक्त गांव निवासी अनिल कुमार त्रिवेदी की पोती है। घटना को लेकर उन्होंने थाने में आवेदन देकर कहा है कि कुछ लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे। उसके बाद उनकी पोती का गला दबा दिया। शोर सुनकर उनके बेटे सहित अन्य सदस्य वहां पहुंचे। उसके बाद आरोपित भाग निकले। गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद। चिंताजनक की स्थिति में डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। जहां बच्ची का इलाज कराया गया। घटना के दौरान घर से दो लाख रुपए मूल्य की आभूषण भी चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही ...