देवरिया, मार्च 17 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दर्जन भर युवकों द्वारा बाइक सवार तीन युवकों को सड़क पर दौड़ाकर पीटने व जनलेवा हमला किए जाने की मामले में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। रविवार को हुई इस घटना में रेहान सिद्दीकी पुत्र रेयाज सिद्दीकी निवासी ग्राम औरंगाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया था एवं साथ रहे दो दोस्त शान और मुनीर को भी चोटे आई थी। घायल युवक रेहान की तहरीर पर पुलिस ने ध्रुव श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात, सेराज पुत्र अज्ञात, पीयूष पुत्र अज्ञात, निखिल पुत्र अज्ञात, कुन्दन यादव पुत्र अज्ञात, लकी पुत्र अज्ञात, अभीनाष पुत्र अज्ञात, विकाश पुत्र अज्ञात व कृष्णा पुत्र अज्ञात एवं पता अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास, गोलबंद होकर मारने पीटने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोत...