हाजीपुर, मई 1 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सरिया गांव में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट की घटना में नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल और पीएमसीएच रेफर किया गया। घायल मनोज कुमार के दिए बयान पर लालगंज थाना में आठ से नौ लोगो पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए गए बयान में मनोज राय ने गांव के ही तेजस्वी कुमार, जगत राय, अजय राय, किशोर राय, अशोक राय, आयुष कुमार, मुन्ना कुमार, नीतीश कुमार, केतन कुमार, शीला देवी, सुभाष कुमार पर मारपीट, चेन, हनुमानी छिन लेने का इल्जाम लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...