संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- राजघाट/बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के परासी गनवरिया गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय महिला की मौत के मामले में नौ लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया है। परासी गनवरिया गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय महिला नसीमा खातून पत्नी जियाउल हक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया, जबकि ससुरालीजन बीमारी से मौत होने की बात कह रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया था। इसके बाद मृतका के परिजन देर शाम शव ...