रुडकी, नवम्बर 25 -- ऊर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र के दो गांव में छापा मारकर नौ लोगों के घर बिजली चोरी पकड़ी। अवर अभियंता ने झबरेड़ा थाने में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लाठरदेवा शेख बिजली घर पर तैनात अवर अभियन्ता शिमायला ने बताया कि ऊर्जा निगम व विजिलेंस टीम द्वारा झबरेड़ा थाना क्षेत्र के दो गांवों में विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव लाठरदेवा शेख से नसीम, वेद प्रकाश, श्याम सिंह, विजय,जगदीश तथा गांव हरजौली झोझा से इरफान, नोमान, अबरार, माजिद को घरेलू उपयोग के लिए एलटी विद्युत लाइन पर केवल डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद टीम ने विद्युत चोरी करने वालों के केबल भी जब्त कर लिया। ऊर्जा निगम टीम व विजिलेंस टीम से उपखण्ड अ...