हाथरस, जनवरी 14 -- नौ लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज -(A) सादाबाद। करसौरा के माजरा जन्जरिया में गांव के लोगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार ने राहुल निवासी ऊंचागांव के अलावा दिलीप, दीपक, विपन, रीके निवासी जन्जरिया के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सभी लोगों ने तीन जनवरी की शाम छह बजे उसे पकड़ लिया। उसके साथ एक राय होकर लाठी डंडो से मारपीट की। इससे पहले एक महीने पहले नामजदों ने उसके साथ मारपीट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...