बगहा, अप्रैल 8 -- नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने नौ लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर शराब बनाने के कई उपकरणों को जब्त किया है। धंधेबाज केसरिया धांगड़ टोली निवासी फागु माझी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर एसआई बाबूलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 5 लीटर चुलाई शराब के साथ फागु को गिरफ़्तार किया गया। पांच बोतल शराब के साथ धंधेबाज धराया मैनाटाड़। स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम में भेड़िहरवा बॉर्डर के पास से नेपाल नर्मिति पांच बोतल शराब के साथ पश्चिमी पकुहवा निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...