लखनऊ, सितम्बर 2 -- काकोरी, संवाददाता। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चंडीगढ़ से पिकअप के जरिए बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब पारा इलाके में बरामद की है। साथ ही राजस्थान निवासी पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है। पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक मंगलवार दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पुलिस टीम आबकारी निरीक्षक के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक पिकअप को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पिकअप तिकुनिया चौराहे की ओर मोड़ कर रफ्तार और तेज कर दी। उसे दौड़ाकर पारा के सामने ही पकड़ लिया गया। वाहन की जांच की गई तो उसमें चंडीगढ़ निर्मित 100 पेटी शराब बरामद हुई है। साथ ही राजस्थान के बाड़मेर जिले के नौसार निवासी पिकअप चालक श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया...