फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना सेंट्रल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मुनाफे का लालच देकर 9.51 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेलवा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने फेसबुक पर शेयर मार्केट से जुड़ा एक विज्ञापन देखा था, जिस पर क्लिक करने के बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में रोज निवेश से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ठगों के कहने पर पीड़ित ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 9 लाख 51 हजार 558 रुपये उनके बताए खातों में भेज दिए। इसके बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ही रकम वापस की गई। ठगी का पता चलने प...