फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 9.41 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाताधारक संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट निवेश का विज्ञापन देखकर वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। आरोप है कि उसने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 9,41,558 रुपये निवेश किए, लेकिन उसे कोई लाभ नहीं मिला और न ही पैसे लौटाए गए। इस पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने करनाल निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ड्राइविंग करता है और उसने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था। ...