लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने मंगलवार को मण्डल कार्यालय में नौ रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेलवे संरक्षा से जुड़े मण्डल के परिचालन, इंजीनियरिंग तथा यांत्रिक विभाग के यह कर्मचारी हैं। इस मौके पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/कैरेज एण्ड वैगन निलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) अश्विनी कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...