जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- पुलिस ने वर्ष 2025 के नौ महीनों में कुल 1160 अपराधियों को जेल भेजा है, जिनमें 640 से अधिक अपराधी विभिन्न गिरोह के सक्रिय सदस्य या गुर्गे बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इन नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए एक और बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने 60 दिन का विशेष अभियान तैयार किया गया है, जिसमें 200 कुख्यात अपराधियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तारी के दायरे में लाने का लक्ष्य है। यह अभियान पूरे जिले में एक साथ चलेगा, जिसमें सभी थानों को अपने-अपने स्तर पर सक्रिय अपराधियों की सूची सौंप दी गई है। पुलिस की प्राथमिकता हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और गैंग संचालन से जुड़े मामलों में फरार या जमानत पर बाहर रहकर सक्रिय अपराधियों को फिर से जेल भेजने की होगी। इसके अलावा, सीसीए के तहत...