हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- मौदहा, संवाददाता। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकाडिंग होने के बाद पुलिस ने नौ माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। यह चोरी का मुकदमा आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मौदहा कस्बे के मोहल्ला सिचौली पुरवा निवासी रामखिलावन ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। बीते तेरह मार्च की रात मोहल्ले के कुलदीप पुत्र खलभल कुशवाहा ने घर के दो दरवाजों और कमरे में रखी अलमीरा का लाकर तोडकर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। जिसकी वीडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग उसके पास है। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नौ माह बाद चोरी का मामला दर्ज होना अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...