भदोही, फरवरी 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। न्यायालय आपके द्वार के तहत शनिवार को डीएम विशाल सिंह ने भदोही तहसील के देवदासपुर, धनापुर, अशोगापुर समेत कुल नौ मुकदमें में स्थलीय निरीक्षण किए। पक्का मकान, पट्टा मंसूखी वाद समेत अन्य मामलों को लेकर स्थलीय जांच किए। न्यायालय आपके द्वार अभियान के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट स्थलीय निरीक्षण कर विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने अपने न्यायालय डायस पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं एवं प्रभावित पक्षकारों के अनुरोध पर सुचिता पूर्ण निस्तारण कराएं। विवादित प्रकरण के संबंध में राजस्व व दोनों पक्षकार ग्राम प्रधान एवं अन्य की मौजूदगी में सभी बिंदुआं पर सम्यक सुनवाई एवं विचारोपरांत त्वरित निस्तारण किया जाए। इस मौके पर एसडीएम भदो...