फतेहपुर, मई 7 -- फतेहपुर। आक्रामक कार्यशैली के लिये विख्यात एसपी धवल जायसवाल का सोमवार देर रात शासन ने तबादला कर दिया। उन्हें जिले के चार्ज से हटाकर गाजियाबाद कमिश्नरेट में उपायुक्त के पद पर स्थांतरित किया गया है। धवल जायसवाल नौ महीने तक जिले में बतौर एसपी तैनात रहे। उनकी जगह पर जिले के नये एसपी अनूप कुमार सिंह बनाए गए हैं। अनूप वर्तमान में 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनात थे। आईजी की छापेमारी पर खुला थरियांव के सरिया कांड में तत्कालीन एसपी उदय शंकर सिंह को जिले से हटा दिया गया था। इसके बाद धवल जायसवाल एसपी बनाए गए थे। एक अगस्त 2024 को धवल ने चार्ज संभालने के बाद पहला काम अपराधियों के खिलाफ लंगड़ा अभियान को और गति दी। एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीमों ने लुटेरों, गो तस्करों, चोरों को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर सलाखों क...