मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी। चुनाव को लेकर लगे ड्यूटी में अनुपस्थित पाये जाने पर केसरिया के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने नौ मतदानकर्मियों पर एफआईआर का आदेश दिया है। मतदान कर्मियों की लापारवाही पर केसरिया के बीडीओ कुमुद कुमार को निर्देश दिया गया है कि एफआईआर दर्ज कराकर सूचना दें। शिक्षक मनोज कुमार मिश्र, अमजद अली, कार्यपाल सहायक संजीव कुमार, चन्द्रमोहन, शिक्षक विनोद कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक कौशल कुमार, शिक्षक दिनेश कुमार, शिक्षक तबरेज अहमद व शिक्षिका कंचन कुमारी पर एफआईआर का आदेश दिया गया है। इन लोगों को पोलिंग ऑफिसर वन, टू व थ्री में ड्यूटी लगायी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...