गाजीपुर, मई 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला सेवायोजन अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन नौ मई को राजकीय आईटीआई के परिसर में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मेला में विजन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जीएमआर के लिए विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। इसमें सुपरवाइजर, तक्नीशियन, स्पोर्ट स्टाफ, डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक अथवा समकक्ष डिप्लोमा, बीटेक(इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग), अनुभव - 0 से 02 वर्ष या फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते है। वेतन- 14076 से 18791 रूपये प्रतिमाह, आयु- 18 से 30 वर्ष तक है। नियोजक अपनी रिक्तियॉ सम्बन्धी सभी विवरण विभागीय वेबसाइट- rojgaar...