मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले के नौ बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आधारभूत सरंचनाओं-जीर्णोद्धार को लेकर पोर्टल पर जरूरत अपलोड नहीं करने के कारण डीईओ ने इनपर कार्रवाई की है। जिले में 383 स्कूलों ने आधारभूत सरंचना को लेकर पोर्टल पर जरूरत को अपलोड नहीं किया है। डीईओ ने कहा कि 24 घंटे में ये जवाब देंगे। इन सबके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है। जिले में मुशहरी, गायघाट, औराई, कांटी, कुढ़नी, बंदरा, सकरा, कटरा और सरैया के बीईओ से जवाब मांगा गया है। सबसे अधिक मुशहरी के 110 स्कूलों ने आधारभूत सरंचना का ब्योरा नहीं दिया है। इसके बाद गायघाट में 67, औराई में 56, कांटी में 29, कुढ़नी में 25 स्कूल शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...