हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन का स्थापना दिवस नौ फरवरी को बालाजी इंस्टीट्यूट एंड ईएच रिसर्च हास्पिटल अलीपुर, बहादराबाद में आयोजित किया जाएगा। इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथि बायोम फार्मा भिलाई के निदेशक डॉ. निलेश थावडे रहेंगे। समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉ. ऋचा आर्य को अतिथि स्वागत, डॉ.वीएल अलखानिया को मंच संचालन, डॉ. एमटी अंसारी को मंच सज्जा, डॉ. बीबी कुमार को भोजन व्यवस्था, डॉ. अमरपाल अग्रवाल को प्रतिनिधि रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...