हरदोई, नवम्बर 21 -- संडीला। ग्राम करीमनगर निवासी केशनपाल की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने बताया कि उसने भरतखेड़ा निवासी अशरफीलाल के फर्जी दवाखाना की शिकायत की थी, जिसके बंद होने से आरोपी रंजिश मानने लगा। 10 नवंबर को खेत से लौटते समय अशरफीलाल, अरविंद, गंगाराम सहित नौ लोगों ने बांका, असलहा और डंडों से उस पर हमला कर दिया। गंगाराम ने उसके सिर पर बांका मारकर गंभीर चोट पहुंचाई और जातिसूचक गालियां देते हुए हत्या की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...