जौनपुर, जनवरी 23 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बारीगांव स्थित बालिका विद्यालय के पास बुधवार को दो छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने नौ नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। बारीगांव के एक विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र संदीप सरोज और अमृतेश सरोज विद्यालय से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार कई लोगों ने दोनों छात्रों को रोक लिया और रॉड, लाठी-डंडे से पीट दिया। हमले में दोनों छात्रों के सिर फट गए और वे लहूलुहान हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजा। वहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल छात्रों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मैनपुर ...