नोएडा, मई 6 -- नोएडा। नोएडा डिपो में नौ स्थाई परिचालकों की नियुक्ति हुई है। बुधवार से इन परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मृतक आश्रित होने के कारण इनकी नियुक्ति की गई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि परिचालकों को एक हफ्ते का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद बसों में उनकी तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद मृतक आश्रितों की नियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...