अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- नगर में लगातार बढ़ रही बंदरों तादात से हर कोई परेशान है। इस पर लोगों में नाराजगी है। अब पार्षद वैभव पांडे ने नगर निगम और वन विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। कहना है कि एक सप्ताह के अंदर अगर बंदरों से निजात नहीं मिलती है तो वह नौ दिसम्बर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने नगर निगम पर टेंडर प्रक्रिया के नाम पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...