आजमगढ़, जून 18 -- तहबरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुस्लिमपट्टी गांव के रामजानकी मंदिर में नौ दिवसीय संगीतमयी राम कथा का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। सत्य प्रकाश तिवारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच विधिवत वैदिक मंत्रों से पूजन अर्चन के साथ किया । संगीतमयी रामकथा का श्रवण पान कर श्रोता निहाल हो गये। भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो चली। व्यास पीठ से पंडित शिवानंद शास्त्री ने कहा कि कलयुग में राम नाम वह कुल्हाड़ी है जो सारे पापो का विनाश करती है। राम का नाम अमृत पान के सामान है। जो जीवन को अमर और सुखद बनाता है। उन्होंने राम शब्द की व्याखया करते हुए कहा कि रा ज्ञान प्रकाश और उर्जा का संचार करता है और म पोषण प्रेम और अस्तित्व आयाम का प्रतीक है। आर्गन पर राहुल तिवारी, तबला पर बाल कृष्ण पांडेय और झाल पर संगत संजय पांडेय ने किया। संचालन विजय बहादुर र...