मेरठ, दिसम्बर 9 -- मुंडाली। नंगलामल स्थित आदि गुरु शंकराचार्या गुरुकुल आश्रम में सोमवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ आश्रम संस्थापक स्वामी दीपक ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने किया। भाजपा नेता सुमित राणा ने दीप प्रज्जवलित किया। कथा वाचक मुकेश महाराज ने बताया कि कथा पूरे नौ दिन चलेगी। उन्होंने भक्तों को बताया कि श्रीराम कथा भगवान विष्णु के सातवें अवतार, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन, आदर्शों और शिक्षाओं का वर्णन करती है। जिसमें उनके जन्म, राज्याभिषेक, वनवास, सीता हरण, रावण वध और अयोध्या वापसी की पूरी कहानी है, जो हमें धर्म, सत्य और मर्यादा के मार्ग पर चलना सिखाती है। इस दौरान अशोक तोमर, धर्मेन्द्र खटाना, कृष्ण तोमर, नरेश गोयल, सूबे सिंह, बॉबी शर्मा, महावीर तोमर, सुरेन्द्र तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...