औरंगाबाद, फरवरी 16 -- हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला स्थित बुढ़वा महादेव स्थान के प्रागंण में शुक्रवार की रात से नौ दिवसीय रामलीला की शुरुआत हुई। इसमें सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए। सभी लोगों ने रामलीला का आनंद उठाया। यूपी के प्रयागराज से आई रामलीला मंडली के कलाकारों ने प्रथम दिन महाराज दशरथ जी का पुत्रेष्टि यज्ञ और प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव का मंचन किया। रामबाबू गुप्ता, डा. संजय कुमार शौडिंक, योग प्रशिक्षक सुरेश आर्य, पूर्व पंसस बैजू कुमार, पूर्व उपप्रमुख अनिल आर्य, उपमुखिया हसपुरा विकास कुमार ने मंच का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...