चंदौली, अप्रैल 9 -- इलिया। स्थानीय कस्बे में नौ दिवसीय श्री राम कथा मंगलवार को प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व सैकड़ों महिलाएं और पुरुषों ने बकाएदे गाजे-बाजे के साथ पोथी यात्रा निकाली। इसमें कुंवारी कन्याएं अपने सिर पर पोथी रख कर मंदिर प्रांगण से निकली। पोथी यात्रा कस्बा मुख्य मार्ग से काली माता मंदिर, हनुमान मंदिर सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान पोथी यात्रा में भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। मंदिर पर यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। वहीं रात में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। काली मंदिर के प्रांगण में आठ से 16 अप्रैल तक चलने वाले राम कथा में कथा वाचक रामानुजाचार्य मारुति किंकर जी ने श्री राम कथा का रसपान करा...