पीलीभीत, जून 11 -- माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर चल रहे नौ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में बच्चों के सांस्कृतिक, बौद्धिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास के लिए प्रशिक्षित किया गया। गोशाला में पहली जून से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरु किया गया था।इसमें काफी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर में बच्चों को योग व्यायाम,यज्ञ, दीप यज्ञ, संस्कारों के साथ ही साथ चारित्रिक और आध्यात्मिक उन्नति की शिक्षा प्रशिक्षिकों द्वारा दी गई। बच्चों को श्रमदान करना भी सिखाया गया। समापन पर शिविरार्थियों को गायत्री परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...