लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- मकसूदपुर। क्षेत्र के गांव नकटी के समीप आदि गंगा गोमती के पावन तट पर महाभारत कालीन शिवालय डेंगेश्वर नाथ धाम पर आयोजित 9 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। नकटी गांव की युवा कमेटी के संयोजन में मंदिर पर चल रहे श्रीमद भागवत कथा व रासलीला मंचन के कार्यक्रम के समापन अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । पूजन के बाद कन्या भोज व भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया। डेंगेश्वर धाम पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान प्रमेंद्र कुमार ,अनूप प्रजापति , सर्वेश कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।...