लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जानकीपुरम में नौ दिनों से डायरिया फैला है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक बीमारी के कारणों का पता नहीं चला है। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और जलकल विभाग हवा हवाई कार्रवाई का कर रहा है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जानकीपुरम सेक्टर-7 में डायरिया व बुखार का 20 अगस्त को प्रकोप बढ़ा था। 50 से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आ गए थे। इसके बाद दो मरीजों की मौत हो गई। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी। अधिकारियों का दावा है कि इलाके में पानी साफ आ रहा है। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है। मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। इसके बाव...