हापुड़, जून 17 -- तहसील धौलाना क्षेत्र के दो थानों के गांवों से नौ दिन पूर्व गाड़ी सवारों ने बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। नौ दिन बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं जुटा सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने मांग कि है कि दिन रात को गांवों व आस पास के क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस गश्त होनी चाहिए। जिससे चोरी की घटना पर लगाम लग सके। वहीं संदिग्ध दिखने पर पुलिस उन पर कार्रवाई करे। जिससे दोबारा पशु चोरी की वारदात गांवों में नहीं हो सके। केस एक- गांव शेखपुर खिचरा निवासी मुस्तफा ने बताया कि 9 जून को घर के बाहर तीन बकरियां बंधी हुई थी। गाड़ी सवार कुछ अज्ञात चोर आए और बकरियों को खोलकर गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए। घटना पड़ोस...