हाथरस, अक्टूबर 8 -- नौ दिन चलेगा हाथरस में रोजगार मेला -(A) हाथरस। जनपद में 09 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेले का आयोजन शहर के आरडी गर्ल्स स्नाकोत्तर महाविद्यालय में किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित ने बताया है कि स्वदेशी मेले में जनपद के विभिन्न विभागों के स्टॉल सहित लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों, स्वंय सहायता समूहों, व अन्य उत्पादकों को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराये जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं,कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाना है। कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यकमों का भी आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया है कि 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक आरडी गर्ल्स स्नातकोत्तर महाविधालय मे...