नोएडा, जून 20 -- ग्रेटर नोएडा। औषधि निरीक्षक ने शुक्रवार को ईएसआई अस्पताल, मेडिकल स्टोर और जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नौ दवाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। औषधि निरीक्षक जय सिंह ने ईएसआई अस्पताल नोएडा, सेक्टर-22 आरके मेडिकोज एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र नोएडा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ईएसआई से निरीक्षण के दौरान पांच दवाओं, आरके मेडिकोज से दो दवाओं और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से दो दवाओं के नमूने लिए। उन्होंने नौ दवाइयों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...