सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा फार्म अब पांच अक्टूबर के बजाए नौ अक्टूबर तक भराया जाएगा। इसको लेकर स्कूलों में फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक दुर्गा पूजा अवकाश को लेकर स्कूल बंद रहने के कारण छात्र-छात्राओं में पहले ही परीक्षा फार्म भरने की होड़ मची है। इसके कारण शुक्रवार को स्कूलों में फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल्स हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक मो. कमरुल होदा ने बताया कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा का फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच से बढ़ाकर नौ अक्टूबर कर दी गई है। इस लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को घबराने की कोई जरुरत न...