प्रयागराज, अप्रैल 23 -- डग्गामार वाहनों के खिलाफ बुधवार को सख्ती की गई। परिवहन निगम, परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सिविल लाइंस, जीरो रोड और लीडर रोड बस अड्डे के आसपास कार्रवाई करते हुए नौ वाहनों का चालान किया। एक वाहन को सीज कर दिया गया। एआरएम सिविल लाइंस जयकरन प्रसाद ने बताया कि यह विशेष अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा। बीते दो दिनों में मंझनपुर, बनारस और रीवा रूट पर अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...