चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। रीठासाहिब का तीन दिनी जोड़ मेला नौ से 11 जून तक होगा। मेले की तैयारियों को लेकर डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मेले में सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में गुरुवार को जोड़ मेले को लेकर बैठक हुई। डीएम ने श्रद्धालुओ को सुगम यातायात व्यवस्था के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात डायवर्जन की कार्य योजना बनाने को कहा। संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग में साइनेज, क्रश बैरियर आदि लगाने का कार्य 25 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग में अस्थाई चिकित्सा राहत केंद्र बनाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...