बस्ती, जून 19 -- बस्ती। विद्युत उपकेंद्र बभनान अंतर्गत 14700 उपभोक्ताओं की बिजली नौ घंटे तक गुल रही। सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई। बाजार भी प्रभावित रहा। एसडीओ बभनान उदय प्रताप यादव ने बताया कि 33 केवी लाइन का तार बदला जा रहा है। बिजली आपूर्ति देर शाम 7:15 बजे बहाल हुई। बभनान उपकेंद्र से गौर, श्रृंगीनारी, पैकोलिया, व बभनान टाउन फीडर जुड़े हुए हैं। सुबह 10 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। कुछ देर तो लोगों ने इंतजार किया, लेकिन जब देर तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने उपकेंद्र पर संपर्क किया। वहां से बताया गया कि केबल बदला जा रहा है। शाम चार बजे तक बिजली मिलेगी। शाम को भी बिजली नहीं आई। देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...