बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। 33 हजार सप्लाई पर पेड़ की डाल गिरने से नौ घंटे तक बभनान सहित 450 गांवों में बिजली गुल रही। युद्ध स्तर पर सप्लाई पर गिरे पेड़ की डालों को काटकर हटाया गया। देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। सुबह लगभग नौ बजे विद्युत उपकेंद्र बभनान से जुड़े 450 गांवों के लगभग 5000 घरों की बिजली गुल हो गई। पूछने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हर्रैया-बभनान मार्ग पर 33 हजार सप्लाई पर जगह-जगह पेड़ की डालें गिर गई हैं। इस वजह से पॉवर हाउस की सप्लाई बाधित है। बिजली कटने से घरों में लगे विद्युत संयंत्र बंद हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों को उठानी पड़ी। लगभग नौ घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इस बाबत एसडीओ बभनान उदय प्रताप ने बताया कि 33 हजार सप्लाई पर गिरे पेड़ की डाल के कारण बिजली आपूर्ति पावर हाउस त...