बदायूं, फरवरी 20 -- कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम निधी श्रीवास्तव ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। कहा,अधिकारियों के लिए जो रोस्टर बनाया गया है वह उसी के अनुसार गांवों का दौरा करें। उन्होंने कब्जा परिवर्तन के स्तर की समीक्षा करते हुए किसानों से वार्ता व सहमति से सीमांकन कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। उन्होंने चकबंदी के विभिन्न प्रारूप की समीक्षा की। उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा की। सेवानिवृत कर्मचारियों के अवशेष पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं आडिट आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के लिए कहा। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित चकबंदी के 09 गांव हैं। इस मौके पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...