औरैया, नवम्बर 14 -- बीमारी से तंग महिला ने फांसी लगाकर दी जान औरैया, संवाददाता। शहर के नलकूप सैनिक कालोनी में शुक्रवार दोपहर एक वृद्ध महिला ने बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नलकूप विभाग के पास सैनिक कालोनी निवासी 80 वर्षीय इकबाल जहां पत्नी मुहम्मद शहीद काफी समय से बीमार चल रही थीं। परिजन इलाज के लिए परेशान थे और आर्थिक स्थिति भी दयनीय थी। शुक्रवार दोपहर महिला ने घर के अंदर पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कच्ची दीवार गिरने से महिला व बच्चे घायल औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग...