लखीसराय, फरवरी 8 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र के सैदपुरा बाजार में सिगरेट का पैसा मांगने पर राजुमार साह के पुत्र व दुकानदार घनश्याम कुमार को मारपीट कर घायल करने, उसकी मां सविता देवी के साथ अभद्र व्यवहार, बाल पकड़कर घसीटने, दूसरी महिला के साथ भी मारपीट करने, दाल, चावल और करीब दस हजार की राशि की लूटपाट, पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने आदि के आरोपों को लेकर नौ कि खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की। कांड संख्या 29/25 के तहत दुकानदार ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। सैदपुरा बाजार के ही मनखुश कुमार, बबलू कुमार सिंह, विकास कुमार, रोहित, निरंजन प्रसाद सिंह, अंगद कुमार, सूखो, टको व एक अन्य समेत कुल नौ के खिलाफ इन आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान ये आ...